(भगवान चौधरी) जयपुर। सांगानेर थाना इलाके में दो महीने पहले एक गेस्ट हाउस में युवती की हत्या का मामला सामने आया था। टोंक की रहने वाली पूजा कंवर की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने फरार आरोपी रामकल्याण गुर्जर को शनिवार को टोंक से गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में आरोपी ने बताया युवती से उसकी तीन-चार साल से जान-पहचान थी। वह शादी करने का दबाव बना रही थी। शादी नहीं करने पर केस करने की धमकी दी। इस बात को लेकर झगड़ा हुआ और गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।
25 जनवरी को शगुन गेस्ट हाउस में मिला था शव
थानाप्रभारी शिव दयाल ने बताया कि 25 जनवरी को चित्रकूट कॉलोनी स्थित शगुन गेस्ट हाउस में पूजा का शव मिला था। जांच में सामने आया कि आरोपी रामकल्याण पूजा को टोंक से अपने साथ लाया था। दोनों 23 जनवरी को गेस्ट हाउस के सैकंड फ्लोर में कमरा नंबर 6 में ठहरे थे।
अगले दिन दोनों घूमने निकले और देर शाम को बाहर से खाना पैक करवाकर गेस्ट हाउस लौटे। देर रात आरोपी ने युवती की हत्या की और सुबह फरार हो गया था। गेस्ट हाउस से आरोपी के बारे में जानकारी मिली थी। जिसकी तस्दीक कर उसे पकड़ा है।