रामायण के साथ हुई दिन की शुरुआत, जरुरतमंदों की मदद के लिए बच्चों ने तोड़ी गुल्लक

जयपुर. राजस्थान में शनिवार को कोरोनावायरस संक्रमण के चार नए मामले सामने आए। अजमेर में 23 साल का युवक संक्रमित मिला है। वह हाल ही में पंजाब से लौटा था। अजमेर में संक्रमण का ये पहला मामला है। भीलवाड़ा में तीन नए मामले सामने आए हैं। इनमें एक युवती और दो युवक हैं। युवती 21 साल की है। युवकों की उम्र 22 और 27 साल है। राजस्थान में कुल संक्रमित मामलों की संख्या 54 पहुंच गई है। भीलवाड़ा में सबसे ज्यादा 24  मरीज हैं।


चंदा इकठ्ठा कर रहे लोग


जयपुर जिले के बस्सी के देवगांव में लोगो ने घर-घर जाकर कोरोना से प्रभावित जरूरतमंद लोगो के लिए चंदा इकट्ठा किया। साथ ही, घर से बाहर नहीं निकलने की अपील भी की गई। चंदे में इकठ्ठा किया गया पैसे को मुख्यमंत्री सहायता कोष में दिया जाएगा।


मदद करने के लिए बच्चों ने तोड़ी गुल्लक
जयपुर के सी-स्कीम में रहने वाली रिया कंवर और उनके दो छोटे बहन-भाई प्रिया कंवर (10वीं क्लास) व शिवम (8वीं क्लास) ने अपनी पॉकेट मनी से भरी गुल्लक को तोड़कर गरीब व बेसहारा लोगों के लिए 9 हजार तीन सौ रुपए का राशन जुटाया।