राजस्थान में कोरोना के 4 नए मामले

राजस्थान में शनिवार को कोरोनावायरस संक्रमण के चार मामले सामने आए। अजमेर में 23 साल का युवक संक्रमित मिला है। वह हाल ही में पंजाब से लौटा था। अजमेर में संक्रमण का ये पहला मामला है। भीलवाड़ा में तीन नए मामले सामने आए हैं। इनमें एक युवती और दो युवक हैं। युवती 21 साल की है। युवकों की उम्र 22 और 27 साल है। इस तरह राजस्थान में कुल संक्रमित मामलों की संख्या 54 पहुंच गई है।


भीलवाड़ा में सबसे ज्यादा 24  मरीज हैं। भीलवाड़ा के कलेक्टर आर भट्‌ट का कहना है कि जरूरत पड़ी तो हम 15 हजार लोगों को क्वारैंटाइन करने को तैयार हैं। जयपुर के रामगंज इलाके में दो कोरोना संक्रमित मिलने के बाद यहां के सात थाना क्षेत्रों में शुक्रवार रात से ही कर्फ्यू लगा दिया गया है। शनिवार को कर्फ्यू वाले इलाकों में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया।


लॉकडाउन और इसके खौफ में सबकुछ ठप है। ऐसे में दिहाड़ी मजदूरों के सामने रोटी का संकट खड़ा हो गया है। दिहाड़ी मजदूर, हाथ ठेला लगाने वाले लोग घर जाने के लिए मजबूर हैं। ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था नहीं होने से कुछ लोग पैदल ही घरों के निकल रहे हैं। वहीं, कुछ टैंकर, ट्रक में बैठकर घर जाने की कोशिश करते दिखे।


कोरोना संक्रमण के ख़तरे को देखते हुए मुहाना मंडी का समय रात 12 से सुबह 10 बजे तक किया गया है। मंडी परिसर मे ज्यादा भीड़ होने के ख़तरे को देखते हुए, यह निर्णय लिया गया। मंडी में सिर्फ़ थोक व्यापार को ही अनुमति होगी।