जयपुर. राजस्थान का 23 साल का युवक आंध्रप्रदेश में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। फिलहाल युवक की तबियत ठीक बताई जा रही है। जिसे कन्नूर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। गौरतलब है कि राजस्थान में अब तक कोरोना पॉजिटिव के 54 केस सामने आ चुके हैं। वहीं देशभर में अभी तक 984 मामले सामने आ चुके हैं। शनिवार को 98 नए मामले सामने आ चुके हैं। सबसे ज्यादा 12 पॉजिटिव कर्नाटक में मिले।
राजस्थान में 10 जिलों में पहुंचा कोरोना
भीलवाड़ा में कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा 24 मामले मिले हैं। जयपुर में 10, झुंझुनूं में 6, जोधपुर में 6, प्रतापगढ़ में 2, डूंगरपुर में 2, अजमेर, पाली, सीकर और चूरू में एक-एक संक्रमित मिला है। डूंगरपुर में 48 साल के व्यक्ति और उसके 14 साल के बेटे में कोरोना पॉजिटिव मिला है। दोनों बाइक के जरिए 25 मार्च को इंदौर से डूंगरपुर पहुंचे थे। जिसके बाद 26 मार्च को अस्पताल में भर्ती करवाए गए। वहीं चूरू में 60 साल की एक महिला पॉजिटिव मिली है। वहीं जयपुर में 47 साल का व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है। जो रामगंज में एक दिन पहले पॉजिटिव पाए गए व्यक्ति के संपर्क में आया था।
देशभर में डॉक्टरों को ऑनलाइन ट्रेनिंग दी जा रही
स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। मंत्रालय ने कहा है कि कोरोनावायरस के इलाज के लिए देशभर में डॉक्टरों को ऑनलाइन ट्रेनिंग दी जा रही है। इससे जुड़ा कोई भी डॉक्टर जरूरत पड़ने पर एम्स के डॉक्टर से किसी भी समय वीडियो कॉल करके मदद ले सकता है। एम्स में इसके लिए एक सेंटर बनाया जा रहा है। वहीं, केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने कहा- देशभर में 30 जून तक बिजली की आपूर्ति 24 घंटे जारी रहेगी। अगर राज्यों में वितरण कंपनियों का बकाया है तो भी बिजली उत्पादक कंपनियां आपूर्ति को नियंत्रित नहीं करेंगी।
ट्रेन के डिब्बों को आइसोलेशन कोच बनाने की तैयारी
इस संक्रमण से मुकाबले के लिए सरकार हर संभव कोशिश कर रही है। ट्रेन के डिब्बे को ही आइसोलेशन कोच के रूप में बदलने की तैयारी है। दिल्ली डिपो में एक प्रोटोटाइप तैयार किया गया है। इसमें 6 बर्थ वाले हिस्से में से एक तरफ की मिडिल बर्थ और सामने वाली तीनों बर्थ निकाल दी गई हैं। इस हिस्से में एक मरीज को रखा जाएगा। इससे हर मरीज के बीच पर्याप्त दूरी रहेगी। रेलवे का कहना है कि मंजूरी मिलते ही हर जोन में हर हफ्ते 10 डिब्बों को आइसोलेशन कोच में बदला जाएगा।