कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर लोग सड़कों पर निकलने से बच रहे हैं, लेकिन कुछ समाजकंटक विपत्ति के दिनों में भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे। राजस्थान के बाड़मेर में चार बदमाशों ने मास्क मांगने के नाम पर एक एंबुलेंस को ही लूट लिया। बदमाशों ने चालक को मारपीट कर बाहर पटक दिया। पूरी वारदात को फिल्मी स्टाइल में अंजाम दिया गया। वारदात के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य की तलाश की जा रही है।
बालोतरा थानाधिकारी निरजंन प्रतापसिंह के अनुसार वारदात बाड़मेर के बालोतरा इलाके में हुई। 104 एम्बुलेंस चालक हनुमान गिड़ा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से गर्भवती महिला को बालोतरा के नाहटा अस्पताल में छोड़कर वापस लौट रहा था। इस दौरान भगत सिंह सभास्थल के पास पहले से घात लगाकर बैठे 4 युवकों ने एम्बुलेंस रुकवाकर चालक से मास्क मांगे। बदमाशों ने हनुमान को एंबुलेंस से नीचे उतारकर मारपीट कर उसे वहीं छोड़ दिया और एम्बुलेंस लेकर फरार हो गए। दोपहर करीब 3 बजे हुई इस वारदात के 1 घंटे बाद आरोपी एम्बुलेंस को कचहरी रोड़ पर छोड़कर फरार हो गए।
वारदात के बाद हनुमान ने बालोतरा पुलिस थाने पर आकर वारदात की सूचना दी। सूचना पर पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए आसपास के इलाके में नाकाबंदी करवाई। करीब एक घंटे के भीतर एक आरोपी भीमा को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली। पुलिस पकड़े गए आरोपी भीमा से पूछताछ कर रही है। वहीं उसके अन्य साथियों की धरपकड़ के लिए दबिश दी जा रही है।