जयपुर (अनुराग बासिड़ा). भास्कर ने शहर में 82 किलोमीटर सफर कर जेएलएन मार्ग, टोक रोड, एमआई रोड, क्लेक्ट्रेट सर्किल, गोपालपुरा बाईपास, मानसरोवर, जगतपुरा रोड, बीटू बाईपास के हालात का जायजा लिया। सड़कों पर 3 घंटे में 1250 वाहन मिले। सडक से गुजरने वाले सिर्फ डॉक्टर, बैककर्मी, पुलिस, सिक्योरिटी गार्ड,एम्बुलैस, मिडियाकर्मी, गैस सिलंडर के वाहन, पैट्रोल पंप कर्मी, किराने व सब्जी की दुकान चलाने वाले ही सड़कों पर नजर आए।
22 पुलिस नाकों द्वारा 10 फिट की दूरी से रोका गया। नाकों से निकलने वाले वाहन चालकों से पहचान पत्र देखने के बाद ही जाने दिया गया। नाकों पर तैनात पुलिसकर्मियों ने बताया सड़कों पर इमरजेंसी वाहन ही चले रहे हैं। क्योंकि प्रधानमंत्री द्वारा 21 दिन लोक डाउन करने के बाद शहर के लोगों ने एहतियात बरतते हुए घरों से बाहर नही निकले। लेकिन एसएमएस के बाहर मेडिकल स्टोर, महारानी फार्म, राजापार्क के गुराद्वारा के पास, विजय पथ, बालाजी मोड व मुक्तानंंद नगर के अय्यपा मंंदिर के सामने सब्जी की दुकान पर दुकानदारों द्वारा सोशल डिस्टेंस को अपनाने के लिए व्यवस्था नही कि गई और दुकानों में 5 से ज्यादा लोग मौजूद थे।