जयपुर। एमएचआरडी और ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्नीकल एजुकेशन (एआईसीटीई) ने लॉकडाउन में स्टूडेंट्स के लिए सर्टिफिकेट लर्निंग से लेकर जॉब ट्रेनिंग तक के कोर्स फ्री कर दिए हैं। नेशनल एजुकेशन एलायंस फ़ॉर टेक्नोलॉजी (नीट) की वेबसाइट पर 13 कम्पनियों के 41 कोर्स स्टूडेंट्स के लिए उपलब्ध हैं।
इनमें से पांच को फ्री किया गया है, हालांकि उनके लिए स्टूडेंट्स को 15 अप्रैल तक रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इस वेबसाइट पर एडवांस और मॉर्डन ऑनलाइन ट्रेनिंग कोर्स हैं। 50 हजार एक्टिव यूजर्स हैं।
6 हजार तक के कोर्स फ्री
ई बॉक्स -
आईटी स्किल्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, पाइथन, जावा के अलावा इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग में आईओटी, डिजिटल सर्किट डिजाइन, एम्बेडेड सिस्टम्स के अलावा टेक्निकल इंग्लिश और मैथ्स में कोर्स हैं। जिनकी फीस 6 हजार थी।
टैलेंट रैंक -
यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड सर्टिफिकेशन सिस्टम है। जिसकी फीस दो हजार थी। इनके अलावा इंग्लिश बोलो लर्निंग एप पर 100 दिन का कोर्स किया जा सकता है जिसकी फीस 1100 है। परफेक्टिव जॉब की 700 और परफेक्टिव करियर पाथ नेविगेटर की 1450 फीस है।
इनका कहना है
अब तक 50 हजार से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। कोरोना के चलते कुछ कोर्सेज फ्री किए गए हैं। दूसरी ओर जो कोर्स पेड हैं उनमें से 25 प्रतिशत के फ्री कूपन जरूरतमंद बच्चों को स्कॉलरशिप के रूप में दिए जाते हैं। इन कोर्सेज में भारत के विभिन्न विषय विशेषज्ञों से जांच करवाने के बाद कंटेंट डाला जाता है। - प्रो. एम.पी. पूनिया, वाइस चेयरमैन, एआईसीटीई
ये नॉन लिनियर लर्निंग कोर्स हैं। छात्र की क्षमता के अनुसार सिखाने वाले प्लेटफार्म हैं। हर छात्र की व्यक्तिगत मेंटरिंग होती है। -- पुनीत शर्मा, एजुकेशन एक्सपर्ट