दूध टैंकर ने सड़क किनारे खड़ी पिकअप को टक्कर मारी, टायर खोल रहे खलासी और चालक की मौत

(भगवान चौधरी) जयपुर। हरमाड़ा थाना इलाके में गुरुवार देर रात सड़क किनारे खड़ी पिकअप को तेज रफ्तार दूध के टैंकर ने टक्कर मार दी। हादसे में पिकअप के खलासी व चालक की मौत हो गई जबकि दूध टैंकर चालक घायल हुआ है जिसका एसएमएस हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।


जांच अधिकारी देवेन्द्र प्रसाद ने बताया कि एक्सीडेंट में अंबेडकर नगर यूपी हाल रोड नंबर छह निवासी श्रवण कुमार मिश्रा (29) और अनुराग दुबे (28) की मौत हुई है। इस संबंध में श्रवण कुमार के भाई पवन कुमार ने दूध टैंकर चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। 


पुलिस ने बताया कि पिकअप में दाल के कट्‌टे भरे थे जिन्हें वीकेआई स्थित एक दाल मिल से अलवर ले जाया जा रहा था। रात साढ़े दस बजे एनएच आठ पर बगवाड़ा के पास पिकअप का टायर खराब हो गया था। श्रवण व अनुराग टायर बदल रहे थे तभी तेज रफ्तार दूध टैंकर ने सड़क किनारे खड़ी पिकअप को टक्कर मारी।


इस हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें हाईवे एंबुलेंस से एसएमएस हॉस्पिटल पहुंचाया गया। पिकअप में एक और व्यक्ति था जिसे हल्की चोटे आई है। प्राथमिक उपचार के बाद उसे डिस्चार्ज कर दिया गया है। हादसे में दूध टैंकर चालक भी घायल हुआ है। उसका इलाज चल रहा है। घटना के समय टैंकर में दूध भरा हुआ था जिसे डयेरी में खाली करवा दिया गया है। मामले की जांच चल रही है।