3 दिन की बरसात के बाद आसमान खुला, अब 31 को बीकानेर संभाग और 1 अप्रेल को बीकानेर-जयपुर संभाग में बारिश के आसार

जयपुर। राज्य में लगातार तीन दिन हई बरसात के बाद शनिवार को मौसम खुला। जयपुर जिले के शाहपुरा में शनिवार सुबह कोहरा छाया रहा। राज्य में कुछ जिलों में लगातार तीन दिन हुई बरसात से न्यूनतम और अधिकतम तापमान में गिरावट आई है।


बीती रात तापमान 16 डिग्री के आस-पास रहा। सबसे अधिक तापमान कोटा में 18.6 डिग्री तो जयपुर में 17.0 डिग्री रहा। मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में सबसे अधिक तापमान बाड़मेर में 29.5 तो सबसे कम सीकर में 13.0 डिग्री दर्ज किया गया।


शनिवार को राज्य में मौसम शुष्क रहा। पिछले 24 घंटों में प्रदेश के श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, जयपुर और दौसा सहित कुछ जिलो में बरसात हुई। बरसात से फसलों को काफी नुकसान पहुंचा। सबसे अधिका बरसात गंगानगर के करनपुर में 24.0 मिमी हुई।


मौसम विभाग के अनुसार राज्य में 30 तारीख तक मौसम शुष्क रहने के आसार हैं। वहीं 31 मार्च को बीकानेर संभाग में बादल गरजने के साथ हल्की बरसात का अनुमान है। वहीं एक अप्रेल को बीकानेर और जयपुर संभाग में एक दो स्थानों पर बादल गरजने के साथ हल्की बरसात हो सकती है।


बारिश से कई गांवों में कटकर खेतों में रखी गेहूं, चना व सरसों की फसल भीगने से हुई थी खराब
करौली जिले के कई गांवों में बेमौसम बारिश से खराब हुई दर्जनों गांवों में चना, गेहूं व सरसों की फसल के मुआवजे की मांग उठने लगी है। कोरोना संक्रमण के बीच किसानों के अरमानों पर बारिश ने आफत बनकर कहर बरपा दिया। किसानों ने बताया कि गुरुवार रात एवं शुक्रवार को हुई बारिश से खेतों में कटकर रखी गेहूं, सरसों व चना की फसल में काफी नुकसान पहुंचा है।


सरसों, गेहूं व चना आदि की पकी हुई फसल जो खेत में काटकर थ्रेसर से निकलवाने के लिए रख रखी थी, वह बारिश में भीग गई। भारतीय किसान संघ के जिला युवा प्रमुख राजेश आदिवासी व अन्य ने बारिश से खराब हुई फसल खराबे का सर्वे करवाने और मुआवजा दिए जाने की मांग मुख्यमंत्री से की है।


फोटो : मुकेश प्रजापत